श्री ओ.पी. मेहरा ने राज्य के सातवें राज्यपाल के रूप में 6 मार्च, 1982 को पद ग्रहण किया और 4 नवम्बर, 1985 तक इस पद पर आसीन रहे। आपका जन्म 19 जनवरी, 1919 को लाहौर में हुआ। आपने पंजाब विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।
आपको भारतीय वायुसेना में 30 नवम्बर, 1940 में जनरल डयूटी (पायलॅट) शाखा में नियुक्ति दी गई। कई क्षेत्रों और कमानों का पद ग्रहण करते हुए आप जनवरी, 1973 में चीफ आॅफ एयर स्टाफ नियुक्त हुए, इस पद पर तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करते हुए आप 31 मार्च, 1976 को सेवा-निवृत हुए। आपको वर्ष 1968 में परम विशिष्ठ सेवा पदक और 1977 में पद्म-विभूषण से सम्मानित किया गया। आपने अपनी सेवा के दौरान डिफेंस सर्विस स्टाफ कोर्स (क्वेटा) तथा दी पोस्ट ग्रेजुएट स्कूल आॅफ इन्टरनेशनल स्ट्डीज, पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भी भाग लिया।
आपने लगभग 3 वर्ष तक इंस्टीटयूट आॅफ आरमामेंट टैक्नोलोजी के डीन के रूप में भी कार्य किया। आप लगभग ढ़ाई वर्ष तक हिन्दुस्तान एयरोनाॅटिक्स लि. के अध्यक्ष भी रहे। आपकी खेलों में भी काफी रूचि रही और आप राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रशासन से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। गोल्फ, बागवानी तथा ट्रैकिंग आप के शौक रहे हैं।
माननीय राज्यपाल एयर चीफ मार्शल ओ. पी. मेहरा का अभिभाषण 20 मार्च,1985