प्रो.डी.पी.चट्टोपाध्याय का जन्म 5 नवम्बर,1933 को बरीसाल (बंग्लादेश) में हुआ।
श्री चट्टोपाध्याय ने कलकत्ता में एम.ए.,एल.एल.बी. और डी.फिल. तक शिक्षा प्राप्त की तथा लन्दन स्कूल आॅफ इकोनोमिक्स एण्ड पोलीटिकल साइन्स से पीएच.डी. की डिग्री प्राप्त की। आपने अपने छात्र जीवन में आन्दोलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया।
प्रो.डी.पी.चट्टोपाध्याय ने प्रारंभ में अध्यापक, क्लर्क और प्राध्यापक के रूप में कार्य किया तथा विभिन्न् शैक्षणिक संस्थाओं के मंत्री एवं अध्यक्ष भी रहे।
प्रो. चट्टोपाध्याय वर्ष 1969 में पहली बार राज्य सभा के लिए चुने गये और जुलाई, 1975 में पुनः राज्य सभा के लिये निर्वाचित हुए। आप वर्ष 1971 से 73 तक स्वास्थ्य और परिवार नियोजन मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा 5 फरवरी, 1973 से 24 मार्च, 1977 तक केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री रहे।
प्रो. चट्टोपाध्याय भारत-चेकोस्लावाकिया तथा भारत-युगोस्लाविया संयुक्त आयोगों के सह-अध्यक्ष तथा भारत-फ्रांस संयुक्त आयोग के प्रथम भारतीय सह-अध्यक्ष बनाये गये। उन्होंने कई पूर्वी और पश्चिमी देशों की यात्राएँ की ओर विभिन्न् सरकारी प्रतिनिधि मण्डलों का नेतृत्व किया।
श्री चट्टोपाध्याय ने दर्शन, समाजशास्त्र और राजनीति पर कई पुस्तकें भी लिखी हैं। आपकी अध्ययन एवं संगीत में रूचि रही है।
प्रो. चट्टोपाध्याय 14 फरवरी 1990 से 25.08.1991 तक राजस्थान के राज्यपाल के पद पर आसीन रहे।
माननीय राज्यपाल प्रोफेसर देवी प्रसाद चट्टोपाध्याय का अभिभाषण 16 मार्च, 1990