आप राजस्थान के तीसरे राज्यपाल के रूप में 16 अप्रेल, 1967 से 30 जून, 1972 तक पद पर आसीन रहे। आपका जन्म 30 अगस्त, 1895 को मोन्टगोमरी में हुआ। आपने अपनी शिक्षा खालसा महाविद्यालय, अमृतसर और लाॅ काॅलेज, लाहौर से पूर्ण की और मोन्टगोमरी में वकालत प्रारम्भ की।
आप अकाली दल के सदस्य तथा तीन वर्षों तक शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष भी रहे। आप दिसम्बर, 1947 से नवम्बर, 1948 तक कपूरथला में राज्य उच्च न्यायालय के उत्तरवर्ती न्यायाधीश भी रहे। आप संविधान सभा, अंतरिम संसद, प्रथम एवं द्वितीय लोक सभा के सदस्य भी थे।
आप वर्ष 1965 में सोवियत संघ और यूगोस्लाविया गये संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रहे। आपने वर्ष 1959 में कैनबरा और वर्ष 1961 में लंदन में हुए राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में भाग लिया। नेता विनिमय कार्यक्रम के तहत आपको यू.एस.ए. (अमरीका) आमंत्रित किया गया।
आपने वर्ष 1962 में सोवियत संघ एवं सन् 1963 में यू.एस.ए. में संसदीय प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व किया। आप 2 वर्ष राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन की संचालन परिषद के चयनित सदस्य भी रहे। आप द्वितीय लोक सभा में उपाध्यक्ष तथा तृतीय लोक सभा में अध्यक्ष के पद पर आसीन रहे। आपने अपने सार्वजनिक जीवन में अनेक देशों की यात्राएं की।
माननीय राज्यपाल सरदार श्री हुकम सिंह का अभिभाषण 4 मई, 1967
माननीय राज्यपाल सरदार श्री हुकम सिंह का अभिभाषण 21 मार्च, 1972