Sh. Madan Lal Khurana

No-26

श्री मदनलाल खुराना

(14 जनवरी 2004 - 31 अक्टूबर 2004)

 

श्री मदन लाल खुराना ने राजस्थान के राज्यपाल के रूप में 14 जनवरी, 2004 को पदभार ग्रहण किया। आपका जन्म 15 अक्टूबर, 1936 को पश्चिमी पंजाब (वर्तमान में पाकिस्तान) के लायलपुर में हुआ। आपने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर एवं गाँधी मेमोरियल कॉलेज, श्रीनगर से बी.एड. की उपाधि प्राप्त की।

आप वर्ष 1965 से 1967 एवं 1975 से 1977 तक भारतीय जनसंघ, दिल्ली के महासचिव रहे। वर्ष 1966 से 1989 तक महानगर परिषद, दिल्ली के सदस्य रहे। वर्ष 1977-80 तक आप महानगर परिषद, दिल्ली के स्वास्थ्य, उद्योग, ऊर्जा, आपूर्ति, न्याय एवं विधि समिति के कार्यकारी सभापति रहे। आप 1980 से 1986 तक महासचिव, भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली के पद पर रहे। आप वर्ष 1983 से 1985 तक महानगर परिषद, दिल्ली की सरकारी आश्वासनों सम्बन्धी समिति के सभापति रहे। वर्ष 1986 में आप भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली के अध्यक्ष पद पर रहे। आप वर्ष 1993 से 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे। आप दिल्ली से नौंवीं, दसवीं, बारहवीं एवं तेरहवीं लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुए। आप वर्ष 1998-99 में केन्द्रीय संसदीय कार्य (पर्यटन का अतिरिक्त कार्य) मंत्री के पद पर रहे। आप लोक सभा की सामान्य प्रयोजनों सम्बन्धी समिति, संसदीय वेतन सम्बन्धी समिति, संसद की कार्यमंत्रणा समिति तथा नगरीय एवं ग्रामीण विकास समिति के सदस्य रहे। आप ग्रामीण एवं शहरी विकास समिति के सदस्य रहे। 1999 में आप भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष रहे। 

आप विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं में पदाधिकारी रहे हैं। समाज सेवा और अध्ययन में आपकी विशेष रुचि रही है। आपने कई विदेश यात्राएं की हैं। आप  इस गरिमामय पद पर 1 नवम्बर, 2004 तक आसीन रहे।

माननीय राज्यपाल श्री मदनलाल खुराना का अभिभाषण 19 जनवरी, 2004