Smt. Prabha Rau

Prabha-Rao

श्रीमती प्रभा राव

(03 दिसम्बर 2009 से 24 जनवरी 2010 (कार्यवाहक) एवं 25 जनवरी 2010 से 26 अप्रेल 2010)

 

श्रीमती प्रभा राव ने 25 जनवरी, 2010 को राजस्थान के राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया। आपका जन्म 4 मार्च, 1935 को मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले में हुआ। आपने राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की उपाधि प्राप्त की।

आप वर्ष 1972 में प्रथम बार महाराष्ट्र विधान सभा की सदस्य निर्वाचित हुई। सन् 1972 से 1989 तथा 1995 से 1999 तक आप छह बार विधायक निर्वाचित हुई। आप वर्ष 1972 से 1976 तक महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री रही। आपने महाराष्ट्र सरकार में केबिनेट मंत्री के रूप में वर्ष 1976-77 में शिक्षा, खेल एवं युवा मामलात विभाग तथा 1978 में पर्यटन एवं सहकारिता विभाग के दायित्वों का निर्वहन किया। वर्ष 1979 में आप महाराष्ट्र विधान सभा में विपक्ष की नेता रही। आप वर्ष 1984 से 1989 तक राजस्व एवं सांस्कृतिक मामलात विभाग की मंत्री रही। वर्ष 1999 में आप 13वीं लोक सभा की सांसद निर्वाचित हुई। आप 19 जुलाई, 2008 से 24 जनवरी, 2010 तक हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल रही। इस दौरान आपके पास दिनांक 3 दिसम्बर, 2009 से 24 जनवरी, 2010 तक राजस्थान के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी रहा।

आप वर्ष 1984 से 1989 तथा 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस (आई) की अध्यक्ष रही। आप सदस्य, कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य, केन्द्रीय चुनाव समिति महासचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदों पर रही। आप भूमि विकास बैंक, महाराष्ट्र की अध्यक्ष तथा राज्य सहकारी बैंक की निदेशक भी रही। आपका दिनांक 26 अप्रैल, 2010 को असामयिक निधन हो गया।