माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे
माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे जी का जन्म कृषक परिवार में हुआ। आप आरंभ से ही जनकृसेवा के सरोकारों से जुड़े रहे है। समाज सेवाए कृषि एवं डेयरी क्षेत्र में आपका गहन अध्ययन ही नहीं है बल्कि आपने इन क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर कार्य किया है।
माननीय राज्यपाल महोदय की ग्रामीण विकास में गहरी रुचि है। कमजोर और पिछड़े वर्गों के कल्याण महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर आपने कार्य किया है।
महाराष्ट्र में आपकी पहल पर एक बड़ी पहल यह भी हुई है कि वहां सहकारिता आंदोलन को आपने गति दी। किसानों को दूध से संबंधित व्यापार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करके दूध विपणन को आपने निरंतर बढ़ावा दिया है। गन्ना किसानों के लिए आपने बहुत महती कार्य करते हुए उन्हें उनकी फसल का उचित लाभ प्रदान करने के लिए बाकायदा गन्ना कारखाने स्थापित किए।
औरंगाबाद. छत्रपती संभाजीनगर और जालना जिलोंमें अकाल उन्मूलन के उद्देश्य से गठित आरएसएस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आप रहे। आपका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से बचपन से ही जुड़ाव हो गया था। पत्रकारिता के अंतर्गत साप्ताहिक पत्रिका श्विवेकश् के प्रतिनिधि के रूप में भी आपने कार्य किया।
राजनीतिक कैरियर
पिछले साठ सालों में आप राजनीति में निरंतर सक्रिय रहे । महाराष्ट्र के शीर्ष नेताओं और सहकारिता आंदोलन से निकटता से जुड़े रहने के साथ आपने समयकृसमय पर आम जन के लिए आवाज उठाते हुए उनके हितों के लिए निरंतर कार्य किया है। आपातकाल लगाए जाने के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व किया और इसके विरोध में सत्याग्रह किया
2004 में आप महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष बने। भाजपा के विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में आप रहे।
विधायक पद पर निंरतर छह बार
आप लगातार छह बार विधायक रहे हैं। वर्ष 1985, 1990, 1995, 1999 में छत्रपती संभाजीनगर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से और 2014 में औरंगाबाद जिले के फुलंब्री निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य के रूप में आप चुने गए। 2019 से 2024 तक फुलंब्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे।
आपने रोजगार गारंटी योजनाए सार्वजनिक खातों, सार्वजनिक उपक्रमों और विधायिका की विभिन्न संयुक्त समितियों पर काम किया और विधायी समितियों के सदस्य रहे।
मंत्री पद पर कार्य
- रोजगार गारंटी योजना और बागवानी मंत्री, महाराष्ट्र सरकार, 1995-1997
- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, 1997-1999
- जालना जिले के संरक्षक मंत्री, 1995-1999
विधानसभा अध्यक्ष
12 नवंबर 2014 को महाराष्ट्र विधान सभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। विधानसभा अध्यक्ष रहते संसदीय कार्यप्रणाली और विधायी मर्यादा के लिए आपने निरंतर कार्य किया।
महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ
- 1981 में देवगिरी नगरी सहकारी बैंक लिमिटेड, औरंगाबाद की स्थापना की और 1985 में क्रांति चौक, औरंगाबाद में अपनी पहली शाखा खोली।
- देवगिरि नगरी सहकारी बैंक, औरंगाबाद के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष
- 1974 से संस्थापक, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, चित्तेपिंपलगाव, जिला औरंगाबाद
- संस्थापक सदस्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिक्षा संस्थान, वरुड (1985 से जुलाई, 2024 अध्यक्ष)
- जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ, औरंगाबाद (अगस्त 2011 से 2024 तक अध्यक्ष रहे।) परोपकार की अवधि में, महासंघ ने आईएसओ प्रमाणन प्राप्त किया। महाराष्ट्र सरकार ने 2014 में फेडरेशन को सहकार भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया
- संस्थापक और अध्यक्ष, छत्रपति संभाजी राजे शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चित्तेपिंपलगाव, 2001
- संस्थापक और अध्यक्ष, संभाजी राजे ग्रामीण गैर.कृषि सहकारी ऋण समिति, चिट्टेपम्पल गाँव
विदेश यात्राएं
उच्च स्तरीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ इजराइल, काइरो (मिस्र), यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड, सिंगापुर, चीन, नॉर्वेए डेनमार्क, स्वीडन, फ़िनलैंड, होन्ग कोंग की यात्रा
At Present
- Assumed the office of the Governor of Rajasthan on 31st July, 2024.
- Chairperson of Rajya Sainik Board, Rajasthan.
- Chairperson of Management Committee of Amalgamated Fund for the Benefit of Ex- Servicemen of Rajasthan.
- Chairperson of West Zone Culture Centre, Udaipur.
- Patron, Scouts & Guides, Rajasthan.
- President, Indian Red Cross Society, Rajasthan State Branch.
Chancellor of following Universities
- University of Rajasthan, Jaipur.
- Jai Narain Vyas University Jodhpur.
- Mohan Lal Sukhadia University, Udaipur.
- Maharshi Dayanand Saraswati University, Ajmer.
- University of Kota, Kota.
- Maharaja Ganga Singh University, Bikaner.
- Jagadguru Ramandacharya Rajasthan Sanskrit University, Jaipur.
- Vardhman Mahaveer Open University, Kota.
- Dr.Sarvapalli Radhakrishnn Rajasthan Ayurved University, Jodhpur.
- Rajasthan Technical University, Kota.
- Rajasthan University of Health Sciences, Jaipur.
- Swami Keshvanand Rajasthan Agriculture University, Bikaner.
- Maharana Pratap University of Agriculture & Technology,Udaipur.
- Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner.
- Sardar Patel University of Police, Security and Criminal Justice,Jodhpur.
- Govind Guru Tribal University, Banswara.
- Pt. Deendayal Upadhyay Shekhawati University, Sikar.
- Maharaja Surajmal Brij University, Bharatpur.
- Rajrishi Bharathari Matsya University, Alwar.
- Rajasthan Sports University, Jhunjhunu.
- SKN Agriculture University, Jobner.
- Agriculture University, Kota.
- Agriculture University, Jodhpur.
- The Rajasthan ILD Skills University, Jaipur.
- Bikaner Technical University, Bikaner.
- Haridev Joshi University of Journalism and Mass Communication, Jaipur.
- Dr. Bhimrao Ambedkar Law University, Jaipur.
- MBM University, Jodhpur
- Baba Amte Divyang University, Jaipur
- Mahatma Gandhi Divyang University, Jodhpur
- Marwar Medical University, Jodhpur